चुनाव में जीत का प्रमुख हथियार है मतदाता सूची : प्रकाश पाल
U-भाजपा का युवाओं को मतदाता बनाने पर फोकस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष बाद चार नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार खड़ी हैमतदाता सूची किसी भी चुनाव में जीत का प्रमुख हथियार है। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए 2) अपनी पांच सदस्यीय कमेटी के साथ चार दिसम्बर तक हर घर दस्तक देकर एक जनवरी 2026 को अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संकल्प लेकर बूथों पर जुट जाएं। फर्जी मतदाताओं को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची से जोड़ना भाजपा का संकल्प है। भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है। ये बातें शुक्रवार को मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने केशव नगर स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की कार्यशाला में कहीं। प्रकाश पाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता से होती है। पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटें। राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारी, पार्षदों के अलावा सभी योग्य, समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए टू ) की जिम्मेदारी निभाएं।मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो। बूथ समितियां,बीएलए टू समन्वय बना कर बूथ पर नियुक्त सरकारी बीएलओ के मददगार बनें। उन्हें मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और विलोपन की प्रक्रिया में सक्रिय योगदान दें। बूथ की हर जानकारी से अवगत कराने के साथ सुनिश्चित करें कि डुप्लीकेट , सिफ्टेड, मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में न रहें।भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह पीपीटी के माध्यम से एसआईआर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान संगठन के लिए जनता से जुड़ने और विश्वास बढ़ाने का अवसर है।बीएलओ मतदाताओं को दो पन्नों का गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरवा कर एक प्रति प्राप्त करेंगे जब कि दूसरी प्रति मतदाता के पास रिसीविंग रहेगी मतदाताओं को यह गड़ना प्रपत्र 30 दिनों के भीतर भरकर वापस देना होगा। जिन घरों में मतदाता किसी कारणवश नहीं मिलेंगे ऐसे मतदाताओं के घर तीन बार बीएलओ और बीएलए टू प्रपत्र एकत्र करने जाएंगे। अभियान प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि जिन लोगों के नाम वर्ष 2003 तक की मतदाता सूची में नहीं मिलेगा उनसे प्रमाण पत्र या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन कराया जाएगा ।जिन परिवारों के सदस्य पहले से सूची में दर्ज हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन होगा। जिन लोगों के नाम किसी कारण वश अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे। यदि किसी परिवार का नाम पहले से उसी पते पर मतदाता सूची में दर्ज है तो अन्य सदस्यों को अलग से प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी क्षमनीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा एसआईआर अभियान में त्रिस्तरीय निगरानी के लिए जिला, विधानसभा और मंडल स्तरीय वॉर रुम बनाएगी। जहां से प्रतिदिन बूथ समितियों,बीएलए टू से बीएलओ के साथ मिलकर हर दिन वोट बढ़ने, कटने व फर्जी मतदाताओं के चिन्हित होने की रिपोर्ट ली जाएगी। प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से विधायक महेश त्रिवेदी, पं बालचंद्र मिश्र, सुनील तिवारी, गणेश शुक्ला, कौशल किशोर दीक्षित, पंकज द्विवेदी, प्रकाश वीर आर्य, दीपू पासवान,दिव्यांशु बाजपेयी,सरदार हरप्रीत सिंह, प्रणवीर सिंह चंदेल,राजीव अवस्थी आदि मौजूद रहे।