पुलिस आयुक्त ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश
U-वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चला कर की जाय धरपकड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में हुई मासिक अपराध गोष्ठी बैठक में पुलिस आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने निर्देशित किया, थाने आने वाले हर शिकायतकर्ता व्यवहार संवेदनशील, विनम्र व सकारात्मक होना चाहिए पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया थानों में अपराधिक प्रवृत्ति व अपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति को कतई न बैठाया जाए। तथा प्राप्त शिकायतों व आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही आगंतुक रजिस्टर व अन्य अभिलेखों के रखरखाव व उपयोगिता सुनिश्चित की जाए पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथिमिकता देते हुए महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाए साइबर सेल की प्रशंसा करते हुए कहा, साइबर सेल द्वारा लगातार अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। साइबर सेल व मिशन शक्ति केंद्रों की भी समीक्षा की। तथा साइबर अपराध को थाने स्तर पर ही निस्तारण करने का दिया निर्देश वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चला कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी दिया निर्देश सर्दी के मौसम में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने पर विशेष बल देते हुए ने निर्देश दिया,पुराने व सक्रिय चोरों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए यह भी कहा, यातायात व्यवस्था की ज़िम्मेदारी केवल ट्रैफिक पुलिस की ही नही बल्कि प्रत्येक थाना प्रभारी की भी है। हर थाने में एक क्रिटिकल टीम बनाई गई है। जो यातायात संबंधी एनफोर्समेंट व विवेचना का काम करेगी निर्देशित किया, संगठित अपराध में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए बीट पुलिसिंग प्रणाली को सक्रिय करने तथा मोहल्ला समितियों एवं ग्राम सुरक्षा समितियों के पुनर्गठन का भी दया निर्देश पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल कानपुर को अपराधमुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है |