कृषि विश्वविद्यालय में लगा निशुल्क मेडिकल शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में डॉक्टर बी एस कुशवाहा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से एक निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इस विश्वविद्यालय के 36 छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर वीएस कुशवाहा मेडिकल साइंस कॉलेज के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं सीएसए यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार,अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ सीमा सोनकर, अधिष्ठाता वानिकीय डॉक्टर कौशल कुमार, अधिष्ठाता उद्यानिकी डॉ बी के त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के मेडिकल कंसलटेंट डॉक्टर एस के सिंह तथा समस्त छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिकाएं उपस्थित रहे। यह कैंप प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।इस अवसर पर वैभव पाण्डेय, कंचन अवस्थी, डॉ श्याम श्रीवास्तव, डॉ अंशुल प्रताप,डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, विवेक त्रिवेदी, ऋषि,सलोनी पाल, गीता पाल, श्याम सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा है।
|