साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्ण एवं पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता वर्कशॉप आयोजित की गई।वर्कशॉप में साइबर विशेषज्ञों ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों, उनसे बचाव के उपायों और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा की।डीजीपी सर द्वारा वर्कशॉप को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया, कहा “साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है।”वर्कशॉप में कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंं /कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापार मण्डलों के पदाधिकारीगण,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण,छात्र-छात्रायें व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
|