तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक सवार की भिड़ंत, छात्र की मौत से मचा कोहराम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र में सोमवार की सुबह कमालपुर से सरसौल जाते समय अंग्रेजी शराब ठेका के पास लिंक रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक सवार स्कूली छात्र शंकर सिंह (20) की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में इंटर का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख दौड़े ग्रामीणों ने छात्र को नाजुक हालत में हैलट पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि छात्र स्कूल परीक्षा देने जा रहा था। बताया कि उसके पिता दिल्ली में हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है।
|