पुलिस कार्रवाई के विरोध में वकीलों का गाँधी प्रतिमा तक पैदल मार्च
U-लायॅर्स एसोसिएशन ने की अगुवाई, बार एसोसिएशन ने किया बॉयकाट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं पर हो रही कार्रवाई के विरोध में आज द लॉयर्स एसोसिएशन की अगुवाई में वकीलों ने कानपुर कचहरी से फूलबाग मैदान तक एक किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला गया।
इस दौरान सैकड़ों वकीलों ने अधिवक्ता एकता जिंदाबाद, दम है कितना दमन में देखा है और देखेंगे... जैसे नारे लगाए। अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी मनमाने तरीके से अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं पर लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई के विरोध में सोमवार को लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा व महामंत्री राजीव यादव की अगुवाई में पैदल मार्च निकाला गया। लॉयर्स एसोसिएशन हॉल में एकत्र वकील नारेबाजी करते हुए शताब्दी गेट तक पहुंचे, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में वकील फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने कहा कि यह पैदल मार्च कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की निरंकुशता के खिलाफ निकाला गया है। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी मनमाने तरीके से अधिवक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के शोषण के विरोध में वकीलों का यह विरोध प्रदर्शन है। कई बार अधिकारियों से लिखित और मौखिक चेतावनी देने के बाद भी कमिश्नरेट के अधिकारी अधिवक्ताओं के उत्पीड़न से बाज नहीं आ रहे है। यह संघर्ष की शुरुआत है, अगर अधिकारियों का उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ तो यह लड़ाई वृहद स्तर पर लड़ी जाएगी और तब तक लड़ाई जारी रहेगी जब तक उत्तर प्रदेश के सातों जिलों से पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली खत्म नहीं हो जाएगी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। वहीं इस विरोध प्रदर्शन का बार एसोसिएशन ने बॉयकाट किया।