जनपद एवं मण्डल स्तरीय युवा उत्सव की तिथि स्थगित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 के अंतर्गत जनपद एवं मण्डल स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया जाना था।पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद स्तरीय युवा उत्सव 12 नवम्बर, 2025 तथा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव 13 नवम्बर, 2025 को बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन, बेनाझाबर रोड, कानपुर नगर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित था।उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणोंवश उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों की तिथियों को स्थगित किया जाता है। कार्यक्रम की संशोधित तिथि निर्धारित होने पर समस्त संबंधितों को सूचित कर दिया जाएगा।
|