राष्ट्रीय महामंत्री एवं पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज एक दिवसीय प्रवास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य डॉ. के लक्ष्मण का मंगलवार को शहर में एक दिवसीय प्रवास प्रस्तावित है। अपने प्रवास के दौरान दोनों वरिष्ठ नेता पार्टी के चल रहे विभिन्न अभियानों एवं मतदाता सघन पुनरीक्षण विशेष अभियान (SIR) के संबंध में बैठक कर बिंदुवार समीक्षा करेंगे।
समीक्षा बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता भी भाग लेंगे। बैठक में कानपुर महानगर उत्तर दक्षिण एवं ग्रामीण जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, सांसद, विधायक, महापौर, विधान परिषद सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष गण उपस्थित रहेंगे।
भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में आयोजित बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैठक कर बैठक की सफलता के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी हैं।उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल सोमवार को कानपुर पहुंच गए हैं और बैठक की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा सर्किट हाउस में की। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग प्रातः 10 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कानपुर पहुंचेंगे, वहीं राज्यसभा सदस्य डॉ. के लक्ष्मण लखनऊ से वाया रोड कानपुर आएंगे। दोनों वरिष्ठ नेता प्रातः 11 बजे प्रस्तावित बैठक को संबोधित करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय नेताओं के इस प्रवास को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना एवं चल रहे अभियानों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।