कृषि विश्वविद्यालय में डॉ आरके यादव को निदेशक शोध का अतिरिक्त प्रभार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कुलपति ने विवि हित में डॉक्टर आरके यादव प्रोफेसर अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग तथा निदेशक प्रसार को उनके कार्य दायित्वों के साथ-साथ कृषि शोध में गतिशीलता लाने एवं नवाचार हेतु अग्रिम आदेशों तक निदेशक, कृषि प्रयोग केंद्र (निदेशक शोध) का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डॉ यादव को आहरण वितरण सहित समस्त उत्तरदायित्वों के निर्वहन किए जाने के आदेश प्रदान किए हैं।प्रो (डा०) राजेन्द्र कुमार यादव वर्तमान में वे चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष तथा निदेशक प्रसार के पद पर कार्यरत हैं।डा० यादव को आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन के अध्यापन तथा अनुसंधान दोनों में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है तथा अनाज की तीन किस्मों (गेहूँ की किस्में K-1317 एवं K-1616 तथा जौ की किस्म K-1055) का व्यावसायिक विमोचन कराने में योगदान दिया है।डा० यादव के 130 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रिकाओं में प्रकाशित किए गये हैं। अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेखर लगभग चार दर्जन स्नातकोत्तर एवं पीएचडी शोधार्थियों के शोध प्रबंधों का मार्गदर्शन किया है। उनके नाम पर 50 से अधिक पुस्तकें एवं 45 पुस्तक अध्याय प्रकाशित हुए हैं।डा यादव राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अब तक 25 से अधिक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके है।
|