70 से अधिक दुकानें धू-धू कर जलीं, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बुधवार सुबह लगभग 5:19 बजे बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बाकरगंज चौराहा के पास स्थित 70 दुकानें और उसमें रखे सामान जल गई। आग की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस आग में करीब 3 से 4 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मार्केट में अधिकतर दुकानें कपड़े, किराना आदि की हैं।
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकानों के भू-तल और प्रथम तल तक फैल चुकी थी। आग पर जल्द काबू पाने के लिए फजलगंज के साथ-साथ किदवई नगर और मूलगंज फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडरों को बुलाया गया। अग्निशमन यूनिटों और दो वॉटर स्टोरेज टंकियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूझबूझ तथा त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते पूर्ण रूप से नियंत्रण पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस बड़े अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
बाकरगंज कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष मो. अमीन उर्फ मुन्ना ने बताया कि बीते 20 सालों में 8 बार बाजार में आग लगने की घटना हो चुकी है। इससे पहले 23 अप्रैल 2012 को इसी बाजार में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई थीं।
अबसे पहले आखिरी बार 2017 में मार्केट में आग लगी थी। उन्होंने बताया- करीब 250 से अधिक किराना, फुटवियर कारोबारी व गारमेंट की दुकानें हैं। बुधवार तड़के बाकरगंज मस्जिद के आसपास की करीब 70 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। आग की वजह से एक दुकान में कम से कम 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग की वजह से कम से कम 3.50 से 4 करोड़ का अनुमानित नुकसान इस मार्केट के कारोबारियों को हुआ है।
सीएफओ ने बताया- गाड़ियों में पानी खत्म होने पर 17 राउंड, पानी किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से लिया गया। उन्होंने बताया कि आग सुबह लगी थी। बाजार पूरी तरह से खाली था। आग की वजह प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा।