दो दिवसीय वर्षीय रंगारंग कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उकेरी प्रतिभाएं बटोरी तालियां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मरियमपुर स्कूल के दो दिवसीय वर्षीय पंचाकृति रंगारंग कार्यक्रम नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा मौजूद रही। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजन थॉमस ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्राणी तत्व की मीमांसा छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई इस पंचभूत काया का निर्माण पंचतत्वों द्वारा हुआ है। अग्नि जल वायु पृथ्वी पावन उनकी सुरक्षा इनका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम को देखकर प्रांगण में मौजूद अभिभावकों ने भी जोरदार तालियां बजाते हुए कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने न सिर्फ उनकी तारीफ की बल्कि स्कूल मैनेजमेंट का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके की एक्टिविटीज निरंतर होनी चाहिए ताकि बच्चों की अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ सकें। इस मौके पर प्रधानाचार्य रंजन थॉमस ने बताया कि आज के रंगारंग कार्यक्रम में पी क्लास से लेकर कक्षा 5 तक की लगभग 600 छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य राजश्री मैम डॉ सीमा श्रीवास्तव सिस्टर पूर्णिमा मुख्य रूप से मौजूद रही।
|