जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये मौके पर 05 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
*जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 मृतक खातेदारों की वरासत की खतौनी उनके वरिसों को प्रदान की।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पिलीभीत ।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण करते हुए, निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने राम खिलौना ग्राम भैनपुरा, चन्द्रसेन गंगवार ग्राम ईंटगांव, पूरनलाल ग्राम कर्रखेड़ा, रामस्वरूप ग्राम सुकटिया जसकरनपुर, रोशन लाल ग्राम महावा, रहीस वेग ग्राम गोवल पतिपुरा, रामकली ग्राम अर्जुनपुर ऐ0, रामसेवक ग्राम मिघौना, रामचन्द्र ग्राम चन्दपुरा एवं मेवाराम ग्राम भितेरा के मृतक खातेदारो की वरासत की खतौनी को उनके वारिसों को प्रदान की। इस प्रकार कुल 10 वारिसों को खतौनी प्रदान की गई।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार बीसलपुर, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।