बिहार जीत के बाद पूर्व सीएम शहर पहुंच, विपक्ष पर किया वार
U- राहुल के पास सिर्फ पारिवारिक दायरे में आगे बढ़ने का अवसर बचा है:दिनेश शर्मा
U-बिहार फतेह के बाद अब बंगाल की बारी:सांसद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शनिवार को शहर पहुंचे। पत्रकार वार्ता में बिहार में पार्टी की जीत जाती रहु। विपक्ष पर तीखे हमले बोलते हूए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे पुरुष जरूर हैं, लेकिन राजनीति के लिए जरूरी गुण अभी भी उनमें नहीं दिखते। उनके मुताबिक अब राहुल के पास सिर्फ पारिवारिक दायरे में आगे बढ़ने का अवसर बचा है।
दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार में हार के बाद विपक्ष अब बहाने ढूंढ रहा है, जबकि आपत्ति दर्ज कराने के उनके पास समय रहते कई अवसर थे। उन्होंने कहा मतदान हो गया, नतीजे आ गए, लेकिन इनका जिन अभी भी नहीं जागा। अब दो दिन बाद कभी PDA का जिन जागेगा, कभी चुनाव आयोग का। भारतीय जनता पार्टी निडर है, जबकि डर विपक्षी दलों को है। उन्होंने कहा कि संविधान की किताब लेकर घूमने वाले, झूठ और भ्रम फैलाने वालों को बिहार की जनता ने करारा सबक दिया है और यह फैसला पूरे देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने दावा किया कि अब "राहुल गांधी हार के शतक के करीब पहुंच चुके हैं। बिहार की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए शर्मा ने कहा कि यह लहर अब बंगाल और तमिलनाडु की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ अत्याचार अपने चरम पर हैं। जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी की विजय यात्रा वहां भी सफल होगी।
दिनेश शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो यात्रा प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की है, उसमें अब बिहार भी मजबूती से शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार साथ-साथ चलेंगे।