जाजमऊ की टेनरी में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र में स्थित महबूब एंड संस टेनरी में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग टेनरी के स्प्रे डिपार्टमेंट में लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आग की ऊंची लपटें देखकर टेनरी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।आग की लपटे और धुंआ देखते ही टेनरी कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया। पड़ोस में मौजूद तसमिया टेनरी के कर्मियों ने टेनरी की छत से पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहें। लेकिन कमिकल से आग लगने के चलते काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसके साथ ही आग को आस-पास की टेनरियों तक पहुंचने से रोका। आग लगने से पहले टेनरी में 9 कर्मचारी काम कर रहे थे, कर्मचारियों ने कहा कि अगर टेनरी से भागने में चंद मिनट की भी देरी हो जाती तो जान बचाना भी मुश्किल हो जाता।सीएफओ ने बताया कि प्राथमिक जांच में टेनरी के भीतर आग बुझाने का कोई यंत्र नहीं मिला। इतना ही नहीं टेनरी में बाहर निकलने का भी एक ही रास्ता था। फायर के मानकों के विपरीत टेनरी का निर्माण किया गया था। आग बुझने के बाद आसपास की अन्य टेनरियों की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही टेनरी मालिक को भी नोटिस भेजा जाएगा। इससे कि अन्य टेनरी वाले भी इस तरह की लापरवाही नहीं करें।
|