मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के ड्रा सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के कल्याण हेतु संचालित मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत अक्टूबर 2024 से सितम्बर 2025 की अवधि के चार त्रैमासिक ड्रा तथा दो छमाही बम्पर ड्रा का आयोजन 21 नवम्बर 2025 को नवीन खाद्यान्न स्थल, हमीरपुर रोड, नौबस्ता, कानपुर नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त द्वारा नामित प्रतिनिधि रेनू सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन), कानपुर मण्डल द्वारा की गई। आयोजन में कानपुर सम्भाग की सभी मण्डी समितियों के क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों से आये कृषक तथा मण्डी समिति के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विवेक चर्तुवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कानपुर नगर, संजय कुमार सिंह, उप निदेशक (प्रशा./विप.), राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, कानपुर सम्भाग, साक्षी, सम्भागीय लेखाधिकारी, मण्डी परिषद, कानपुर सम्भाग, तथा विजिन कुमार बालियान, सचिव, मण्डी समिति, कानपुर नगर उपस्थित रहे।
उप निदेशक (प्रशा./विप.) संजय कुमार सिंह ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना का उद्देश्य कृषि विपणन कार्य में कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाना, उन्हें अपनी उपज नवीन मण्डी स्थलों में लाकर बेचने हेतु प्रेरित करना तथा 6-आर (किसान वाउचर) प्राप्त करने के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पाँच हजार रुपये के कृषि उत्पाद के विक्रय पर एक कूपन जारी किया जाता है।
आज सम्पन्न ड्रा में कुल 78 कृषक लाभान्वित हुए। त्रैमासिक ड्रा में आठ कृषकों को पम्पिंग सेट, बारह कृषकों को 43 इंच टीवी, बारह कृषकों को पावर स्प्रेयर तथा बारह कृषकों को मिक्सर ग्राइंडर के लिए चयनित किया गया। छमाही बम्पर ड्रा में चार कृषकों को 35 हॉर्सपावर ट्रैक्टर, चार कृषकों को पावर टिलर, छह कृषकों को पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर/रीपर (6 हॉर्सपावर) तथा बीस कृषकों को सोलर पावर पैक संयंत्र हेतु चयनित किया गया। ट्रैक्टर श्रेणी के विजेता महेशचन्द्र (अछल्दा), ओम प्रकाश (बरीपाल), अनिल कुमार (छिबरामऊ) और सियाराम (छिबरामऊ) रहे।
उपहारों का वितरण मण्डी परिषद द्वारा आगामी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित कृषकों को सूचित करते हुए किया जाएगा।