ऑगनवाड़ी सहायिका भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी—किसी भी प्रकार के प्रलोभन से रहें सतर्क
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि जनपद कानपुर नगर में आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। यह भर्ती प्रक्रिया आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर किये गए आवेदनों के आधार पर ऑनलाइन मेरिट प्रणाली के माध्यम से संचालित की जा रही है। अतः संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आवेदक किसी भी दलाल या अन्य व्यक्ति के बहकावे में न आएँ। यदि आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती के संबंध में कोई दलाल या व्यक्ति धनराशि की मांग करता है या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने का प्रयास करता है, तो इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण मो. नं. 9454401887 पर की जा सकती है।
इसके अतिरिक्त, यदि किसी आवेदक को किसी प्रकार की समस्या या जानकारी की आवश्यकता हो, तो वह विकास भवन, कानपुर नगर में उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकता/सकती है।