भामस आंदोलन में शामिल नहीः अनिल उपाध्याय
U-चारों श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन का बीएमएस ने किया स्वागत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । केंद्र सरकार की ओर से लागू की गईं चारों श्रम संहिताओं को लेकर मंगलवार को नवीन मार्केट स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चारों श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन का स्वागत किया गया। प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने बताया कि 26 नवंबर को कुछ कुछ श्रम संगठन चारों श्रम संहिताओं के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश इस प्रकार के किसी आंदोलन में शामिल नहीं है।प्रदेश महामंत्री ने बताया कि वेज कोड व सोशल सिक्योरिटी कोड वर्कर्स को लाभ पहुँचाने वाले हैं। हालाँकि संगठन ने अन्य दो कोड, इंडस्ट्रियल रिलेशन्स कोड और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड में कुछ चिंताओं सहित कई श्रम-संबंधी मुद्दों पर विस्तृत माँगपत्र केंद्रीय श्रम मंत्री को देकर आवश्यक संशोधनों की माँग की है। केंद्रीय मंत्री ने बीएमएस को आश्वत किया है कि सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में श्रीकांत अवस्थी, प्रदीप राय, संजय प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्र, केडी द्विवेदी, प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजदू रहे।