ओपीएफ ने बनाई श्रीराम मंदिर की धर्मध्वजा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के मुख्य शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फहरायी गयी धर्मध्वजा देश के प्रतिष्ठित डीपीएसयू ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) की अद्वितीय इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ), द्वारा तैयार की गई है। यह धर्म ध्वजा 18 फीट लंबी और 9 फीट ऊंची है। ध्वजा पर कोविदार वृक्ष एवं सूर्य के अंदर ओम का प्रतीक चिन्ह अंकित है।
यह धर्मध्वजा पैराशूट कपड़े से निर्मित है। यह कपड़ा ध्वजा के अनुरूप मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी है, जिससे कि इसे इच्छित ऊंचाई पर, मंदिर के शिखर पर सुगमता से लहराया गया।
ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम सी बालासुब्रमणियम ने कहा है कि राष्ट्र रक्षा समं यज्ञो के सूत्रवाक्य पर प्रतिष्ठित यह संगठन राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित है।