अनुशासन से होता है राष्ट्र निर्माण- विंग कमांडर राहुल पांडे
U-एनसीसी से देश प्रेम की भावना विकसित होती है
U-प्रशिक्षण में बहाया गया पसीना आपदा में जीवन बचाता है
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएटीसी- 207 कैंप 14 राजपूत रेजिमेंट ग्राउंड कैंट कैंट कानपुर विंग कमांडर राहुल पांडे कैंप कमांडर के नेतृत्व और एमडब्ल्यूओ एसके मिश्रा जेडब्ल्यूओ मनोज चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में चल रहे कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का अयोजन किया गया जिसे एनसीसी एलुमानी एसोसिएशन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अजीवन सदस्य डॉ. परवेज अख्तर पीएलवी और लाखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर रेड क्रॉस द्वार विधि साक्षरता, जागरुकता, सायवर अपराध रोक थाम, सोसल मिडियाके दुष्प्रभाव, यातायात प्रबंधन , आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अयोजित कर कैडेट को प्रशिक्षित/ प्रशिक्षित किया एनसीसी एलुमानी एसोसिएशन के डॉ. परवेज अख्तर एवं लखन कुमार शुक्ला द्वारा नेशनल एडवानचर स्पोर्ट्स के निदेशक नीलोफर और जमीर अहमद के सहयोग से तिरंगवाज और गुलेल निशानेबाजी का प्रशिक्षण और प्रतियोगिता अयोजित की गाई प्रशिक्षणपरांत प्रतियोगिताओ मे सफल प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एनसीसी एलुमानी एसोसिएशन ने प्रिया स्टाफ एएनओ को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान दिया गया इस अवसर पर एनसीसी के कार्यक्रम को समाज तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मीडिया के लोगो को भी सम्मान दिया गया इस अवसर पर एमडब्ल्यूओ एसके मिश्रा, जेडब्ल्यूओ मनोज चक्रवर्ती, सार्जेंट विमल कुमार सार्जेंट विकाश ठाकुर एएनओ अमित मोर्या, मुकेश आदि उपस्थित रहे।