गणना प्रपत्र समय से भरकर बीएलओ के पास जमा करें मतदाता: जिला निर्वाचन अधिकारी
U-4 दिसंबर है गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि
U-ड्राफ्ट रोल में नाम प्रकाशन के लिए गणना प्रपत्र का जमा होना अनिवार्य
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जनपद में चल रहे सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र समय से भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि सभी 10 विधानसभाओं में इन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है और बीएलओ इनके डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से कर रहे हैं, जिससे मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटाइजेशन और सबमिशन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और अब केवल नौ दिन बचे हैं। वर्तमान में कुल वितरित फॉर्मों में से एक तिहाई से अधिक फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं, किंतु बड़ी संख्या में मतदाता अब भी अपने भरे हुए फॉर्म बीएलओ को जमा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट रोल में नाम के प्रकाशन के लिए इन्यूमरेशन फॉर्म का जमा होना अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि फॉर्म भरना सरल है क्योंकि गणना प्रपत्र में नाम, पता और फोटो पहले से दर्ज हैं। मतदाताओं को केवल आवश्यक विवरण, विशेषकर वर्ष 2000 से 2003 के बीच की अपनी या परिवार की उपलब्ध जानकारी भरनी होती है। यदि किसी को फॉर्म भरने में कठिनाई हो तो वे हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को सौंप दें। बीएलओ आवश्यक विवरण दर्ज कराने में पूरी सहायता करेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्यालय स्तर पर भी यह कार्य पूरा कराया जाएगाउन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अंतिम दिनों की प्रतीक्षा न करते हुए अपना भरा हुआ फॉर्म शीघ्रता से बीएलओ को उपलब्ध कराएं। किसी भी समस्या की स्थिति में मतदाता अपने बीएलओ या संबंधित तहसील से संपर्क कर सकते हैं।