विश्व एड्स दिवस मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली
U- ए.आर.टी प्लस सेन्टर में 14625 मरीज पंजीकृत, 5000 मरीज ले रहे दवा
U-198 मरीज सेकेण्ड लाइन की दवाये ले कर पूर्णतयः हुए स्वस्थ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ प्रो रिचा गिरि, उप-प्रधानाचार्य द्वारा झण्डी दिखाकर सीनियर एवं जूनियर चिकित्साकगण, कर्मचारीगण, स्कूल आफ नर्सिंग तथा मेडिकल कालेज के छात्र-छात्रायो को रवाना किया। रैली सुबह 10 बजे फ्लैग ग्राउण्ड (प्रधानाचार्य कक्ष के सामने से आरम्भ होकर मेडिकल कालेज परिसर होते हुए एआरटी केन्द्र तक पहुंची। उप प्रचार्या डॉ रिचा गिरी ने रैली में सभी सम्मानित लेागो की सराहना की।विश्व एड्स दिवस पर एआरटी नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्राचार्य की तरफ से एचआईवी/एड्स से ग्रसित मरीजों के बेहतर इलाज के लिये संवेदनशील होकर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होनंे बताया कि अक्टूबर 2025 तक एआरटी प्लस सेन्टर में 14625 मरीज पंजीकृत है और इनमें से 5000 मरीज दवा का सेवन कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व एड्स दिवस क्यों मनाते है। अबकि बार विश्व एड्स दिवस की थीम व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना है। इलाज से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ए०आर०टी० प्लस केन्द्र में 198 मरीज सेकेण्ड लाइन की दवायें ले रहे हैं एवं वह पूर्णतयः स्वस्थ हैं. 10 पी.एल.एच.आईवी लाइन की दवा ले रहे है। डा एमपी सिंह ने बताया कि ड्ेन्द्र कानपुर के स्टाफ द्वारा एड्स से सम्बन्धित अन्य पहलुओं की जानकारियां दी गई एवं बताया गया कि एड्स किन तरीको से हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में डा एमपी सिंह, ने जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर के कर्मचारियों के सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्य रूप से डा बीपी प्रियदर्शी विभागाध्यक्ष मेडिसन, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ एसके गौतम समेत मेडिसन विभाग के सभी फैक्ल्टी सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।