एसआईआर में शत–प्रतिशत कार्य पूरा करने पर कैंट विधानसभा के पांच बीएलओ सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कैंट विधानसभा क्षेत्र में शत–प्रतिशत कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण करने पर पांच बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बूथ संख्या 19 के बीएलओ अंकुर वर्मा, बूथ संख्या 74 के बीएलओ प्रफुल्ल साहू, बूथ संख्या 81 के बीएलओ जोहरा इकबाल, बूथ संख्या 82 की बीएलओ समा अनवर तथा बूथ संख्या 282 के बीएलओ राजीव पाल ने अपने–अपने बूथों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कैंट विधानसभा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रितुप्रिया चौधरी ने सभी बीएलओ को सम्मानित करते हुए उनके कार्य की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करना उनकी कर्तव्यनिष्ठा व प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने अन्य बीएलओ से भी इन्हीं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
|