दिव्यांग सौरभ तिवारी ने व्हीलचेयर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत दिव्यांग सौरभ तिवारी ने दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में एलिमको कानपुर में आयोजित व्हीलचेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौरभ तिवारी वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर कार्यरत हैं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो न केवल उनके व्यक्तिगत साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय कार्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम शाहिद इकबाल ने सौरभ तिवारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सौरभ ने यह सिद्ध किया है कि यदि आत्मविश्वास और संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। कार्यक्रम के दौरान आलिमको की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा भविष्य निधि संगठन के सहकर्मियों द्वारा भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। सौरभ तिवारी की यह उपलब्धि सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल बनी ।
|