विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकेऐ
U-दक्षिण क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल को शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश
U-गौशालाओं के निर्माण में यूपीसीएलडीएफ के खराब गुणवत्ता का कार्य पर किया ब्लैकलिस्ट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रभारी मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वास्तविक और पात्र व्यक्ति तक हर स्थिति में पहुँचे। इसके लिए अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के बीच नियमित संवाद बनाए रखते हुए योजनाओं की समुचित जानकारी साझा की जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने दक्षिण क्षेत्र में निर्मित 100 बेड के अस्पताल को शीघ्र प्रारम्भ कराने तथा आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा किए जा रहे खुदाई कार्यों के उपरांत सड़कों को सही ढंग से पूर्व दशा में बहाल किए जाने पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाए जाने पर उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया। नानामऊ बिल्हौर एवं जमालपुर ककवन गौशालाओं के निर्माण में कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा खराब गुणवत्ता का कार्य पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्था को ब्लैकलिस्ट किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर रोडवेज आरएम का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण में क्यू आर कोड आधारित सिस्टम लागू करने तथा। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के ड्रेनेज सिस्टम की मैपिंग करने का निर्देश दिया। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री ने व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर बाजार क्षेत्रों में जन-सहयोग से ‘रेड लाइन’ व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, एमएलसी अरुण पाठक, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी सेंट्रल कासिम आबिदी, डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।