551 जोड़े हुए एक दूजे के, 540 हिन्दू जोड़ों का हुआ विवाह जबकि 11 जोड़ों का निकाह
U- 551 जोड़ों का जीवन संगम, सीएसए मैदान में गूँजी खुशियों की अनोखी धुन
U- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सात फेरे और निकाह एक ही छत के नीचे सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर| चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का विशाल मैदान गुरुवार को सामाजिक सौहार्द, परंपरा और सामूहिक उल्लास का ऐसा केंद्र बना, जहाँ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 540 हिन्दू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, जबकि 11 मुस्लिम जोड़ों ने गरिमामय निकाह के साथ अपने वैवाहिक जीवन का आरम्भ किया।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदम्पत्तियों पर पुष्प वर्षा की और उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। सुव्यवस्थित पंडाल, समुचित सुरक्षा, स्पष्ट मार्गदर्शन और सहज वातावरण ने पूरे आयोजन को अत्यंत भव्य और श्रेष्ठ रूप दियापंजीकरण और उपस्थिति को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जोड़ों का बायोमेट्रिक एवं फेस-अटेंडेंस से सत्यापन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में विशेष काउंटर लगाए गए, जहाँ पूरी प्रक्रिया सुचारु गति से संचालित हुई। सत्यापन पूर्ण होने पर प्रत्येक जोड़े को पहचान हेतु चिन्हांकन बैंड दिया गया। प्रशासनिक तैयारियों की सजगता का परिणाम रहा कि पूरा आयोजन बिना किसी व्यवधान के निर्बाध रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की निराश्रित, जरूरतमंद, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को सम्मानजनक विवाह का अवसर देने वाली महत्वपूर्ण पहल है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को एक लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें कन्या के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, उपयोगी वैवाहिक सामग्री तथा आयोजन व्यय शामिल रह। कार्यक्रम में शामिल लाभार्थियों ने सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रति गहरा संतोष व्यक्त किया। शिवराजपुर की रेखा कुशवाहा ने बताया कि उनकी भांजी का विवाह इस योजना के अंतर्गत हुआ है और पूरे कार्यक्रम में व्यवस्थाएँ अत्यंत संतोषजनक रहीं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मंच पर उनकी भांजी का विवाह सम्पन्न होना उनके लिए गर्व और खुशी का विषय है तथा वे सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। इसी तरह शिवराजपुर के दूल्हा आदित्य ने बताया कि उन्होंने इतने संगठित और बड़े स्तर के आयोजन की कल्पना भी नहीं की थी। प्रशासनिक व्यवस्था, सजगता और सुविधाओं के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील पहल उनके जैसे अनेक परिवारों के लिए वास्तविक संबल बनती है। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक सरोज कुरील, एमएलसी सलिल बिश्नोई, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर अनुभव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-बाक्स में
खाने में अव्यवस्था, दूल्हा दुल्हन लगे लाइन में
समारोह में शादियों का सिलसिला सुचारु रहा, लेकिन भोजन व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। जैसे ही भोजन शुरू हुआ पंडाल में अफरातफरी मच गई। प्लेट लेने के लिए दूल्हा-दुल्हन तक को लंबी लाइन में लगना पड़ा। रोटी और सब्जी के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब रसगुल्ले की थाल पंडाल में पहुंची, कुछ ही पलों में इसे लेने के लिए चारों तरफ लूट जैसी होड़ मच गई और व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल होती दिखी।