पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने रात्रि सुरक्षा हेतु महत्त्वपूर्ण जारी किए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह द्वारा सेंट्रल ज़ोन कार्यालय में थाना रायपुरवा के विवेचकों/उ0नि0 का अर्दली रूम आयोजित किया गया। बैठक में लंबित विवेचनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई व अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले विवेचकों को निर्देशित किया कि सभी विवेचनाएं निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएँ। निम्न दिशा-निर्देश दिये गये सभी विवेचनाओं में भौतिक/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का समुचित उपयोग किया जाए। कपड़े, मोबाइल, सर्राफा आदि के प्रतिष्ठानों पर पुलिस की प्रभावी पेट्रोलिंग एवं निगरानी बढ़ाई जाए।चौकीदारों की रात्रि गश्त का नियमित पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए। बाज़ार क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जाँच की जाए तथा जहाँ आवश्यकता हो, तत्काल सुधार कराया जाए थाना क्षेत्र में रात्रि 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चेकिंग एवं गश्त को सघन रूप से संचालित किया जाए आमजनमानस की गतिविधि प्रारम्भ होने तक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी क्षेत्र में सक्रिय भ्रमण बनाए रखें। रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाए और उनका नाम पता विधिवत दर्ज किया जाए।
|