12 दिन में 2 करोड राजस्व जुटाया, 2900 वाहनो पर हुई कार्यवाही
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरटीओ प्रवर्तन टीम ने शासन से मिले 5 करोड के राजस्व लक्ष्य के अनुरूप काम करते हुए 12 दिनो में 2 करोड का राजस्व एकत्र किया। अभी बचे हुए दिनो में बाकी का लक्ष्य पूरा करने की कवायद प्रवर्तन् टीम की रहेगी।
आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मण्डल स्तर पर विभाग को प्रति माह राजस्व का लक्ष्य दिया जाता है। शासन के निर्देशानुसार प्रवर्तन टीम ने एक दिसम्बर से मण्डल स्तरीय अभियान शुरू किया और 12 दिसम्बर, 2025 तक मिले लक्ष्य के अनुरूप 2 करोड का राजस्व एकत्र कर लगभग 2900 छोटे बडे वाहनो पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अभी अन्य दिन शेष है जिसमें लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर, 2025 से मण्डल के अधिकारी जिनमें उप परिवहन आयुक्त आर.आर. सोनी, आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह, व आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव मण्डल के जनपदो में जाकर समीक्षा और जागरूकता तथा रोड सेफ्टी और सडक दुर्घटनाओ को लेकर स्कूल संचालको, बस एसोसिएशन व ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक कर समन्वय बनायेंगे और दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे।