नेशनल हैण्डलूम एक्सपो-2025 : गांधी बुनकर मेले में उमड़ा भीड़ का उत्साह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उप्र के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो-2025 गांधी बुनकर मेला का आयोजन मोतीझील लान नं. 03 में 16 दिसम्बर तक किया जा रहा है।एक्सपो के प्रमुख आकर्षणों में वाराणसी और तमिलनाडु की सिल्क साड़ियाँ, मेरठ, मुरादाबाद एवं पानीपत की यूनिक होम फर्निशिंग, मऊरानीपुर (झांसी) की उच्च क्वालिटी की कॉटन सनील चादरें तथा आकर्षक शॉलें शामिल हैं, जो आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही हैं। मऊरानीपुर, झांसी के स्टॉलधारक कृष्णकांत पचौरिया ने बताया कि वहाँ की कॉटन सनील डबल बेड चादरें अपनी तरह का एक विशिष्ट उत्पाद हैं, जो सर्दी में गर्माहट तथा गर्मी में ठंडक का एहसास कराती हैं। इन चादरों की कीमत मात्र ₹800 है। इसके अतिरिक्त कॉटन सनील टॉवेल भी मात्र ₹80 में उपलब्ध है। कम कीमत और उत्कृष्ट गुणवत्ता के कारण स्थानीय जनता द्वारा इन उत्पादों की भारी मांग की जा रही है। साथ ही, शहर के कई थोक विक्रेताओं ने भी इन्हें बड़े पैमाने पर खरीदने के ऑर्डर दिए हैं। एक्सपो में स्वादिष्ट खाद्य व्यंजनों के साथ-साथ हैण्डीक्राफ्ट्स के बेहतरीन आइटम भी उपलब्ध हैं, जिससे पूरा एक्सपो परिसर दिनभर चहल-पहल से भरा रहता है। अधिक संख्या में आगंतुकों के आगमन से सभी स्टॉलधारकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कानपुर की सम्मानित जनता से विनम्र अनुरोध है कि वे एक्सपो ग्राउंड पर अवश्य पधारें और हथकरघा बुनकरों के अनूठे उत्पादों को देखकर तथा खरीदकर उनके मनोबल को बढ़ाएं एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें।
|