पंद्रहवें वित्त आयोग से हो रहे कार्यों की जांच शुरू
U-नगर आयुक्त की सख्ती के बाद एचबीटीयू की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से पचास लाख रुपये से अधिक लागत वाले विकास कार्यों की जांच के लिए एचबीटीयू की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने हंसपुरम, कर्रही, स्वर्ण जयंती विहार, दामोदर नगर सहित कई इलाकों में चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़कों को खुदवाकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी। इंटरलाकिंग टाइल्स हटाकर गिट्टी और डस्ट की स्थिति देखी गई। जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास कार्य मानकों के अनुसार कराए जा रहे हैं और कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। वर्तमान में कानपुर नगर निगम की ओर से चालीस करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। एचबीटीयू की टीम नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी कार्यों की जांच करेगी। जांच के बाद फोटोग्राफ सहित विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। यदि जांच में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा। साथ ही संबंधित ठेकेदारों और जिम्मेदार अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।