कार्यशाला में प्राथमिक उपचार की दी गई विस्तृत जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन पुलिस ऑफिस सभागार में किया गया । यह कार्यशाला क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के सभी सदस्यों हेतु आयोजित की गई, जिसमें जिले के 18 थानों की 20 टीमों ने सहभागिता की। कार्यशाला का आयोजन जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट की परिकल्पना को साकार करने तथा डीजी परिपत्र 42/25 के अनुपालन में किया गया । कार्यशाला का आयोजन संस्था के तत्वावधान में किया गया, जिसमें डॉ. अनुजा अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में सीपीआर, ड्रॉउनिंग (डूबना), बर्न (जलने) जैसी आपात स्थितियों में तत्काल प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) की विस्तृत जानकारी दी गई । संस्था (डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता) द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार की वैज्ञानिक तकनीकों, त्वरित निर्णय एवं जीवन रक्षक उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। प्रशिक्षण से पूर्व प्री-टेस्ट तथा प्रशिक्षण के उपरांत पोस्ट-टेस्ट आयोजित कर प्रतिभागियों के ज्ञान का आकलन किया गया ।कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मैन्युअल का वितरण भी किया गया तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से व्यावहारिक अभ्यास कराया गया, जिससे प्रतिभागी वास्तविक परिस्थितियों में प्रभावी रूप से प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें ।
|