स्वच्छता ही सेवा-2025 समापन समारोह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड़ की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ओपीएफ के मुख्य महाप्रबंधक बी.एल.मीना ने कार्यालयीन कार्य-व्यवहार में स्वच्छता का समावेश करने पर बल दिया । ओपीएफ के मुख्य सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना ने कहा कि स्वच्छता जीवन को नवीन आयाम प्रदान करता है। इसलिए अपने समस्त कार्यों के साथ व्यवहार में भी पारदर्शिता एवं स्वच्छता का भाव अनिवार्य रूप से रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी से इसका अनुशीलन करने पर जोर दिया।
प्रबंधक/प्रशासन श्री ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता को जीवन में अपनाने से जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन के अनुभाग प्रमुख दुर्गेश चंद्र, अनिल पाल एवं निर्माणी कार्यसमिति, जेसीएम के सदस्यगण, विभिन्न यूनियन/एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण आदि भी उपस्थित रहे।