बिजली कर्मचारियों की रियायती अनमीटर्ड बिजली की सुविधा को छीने जाने का विरोध
U-केसा कॉलोनी रामलीला पार्क में कर्मचारियों का उमड़ा हुजूम
U-सभा में महिलाओं और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | केस्को कर्मचारियों, अवर अभियंताओं, पेंशनरों , संविदा कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने अपने परिवारिक सदस्यों महिलाओं बच्चों के साथ केसा कॉलोनी रामलीला पार्क में प्रबंधन द्वारा केसा कालोनी मे बिजली कर्मचारियों के घरों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में सभा की। केस्को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ये संघर्ष का प्रथम चरण है, अगर केस्को प्रबंधन अभी भी मीटर लगाने की अपनी जिद पर कायम रहेगा तो केस्को कर्मचारी और अभियंता अपने परिवारिक सदस्यों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे! सभा में उपस्थित महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि हमारे घरों पर यदि मीटर लगाने का प्रयास भी किया गया और हमारी अनमीटर्ड रियायती बिजली की सुविधा छीने जाने की कोशिश की गई तो हमलोग अपने बच्चों के साथ घरों के बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे! महिलाओं और बच्चों ने एकजुट होकर मीटर टीम हाय हाय, हमारे घरों पर मीटर नही लगेगा, हमारी सुविधाएं छीनना बन्द करो आदि नारे लगाए।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि केस्को प्रबंधन द्वारा बिजली कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के स्थान पर कर्मचारियों की रियायती बिजली की सुविधा छीनने का काम किया जा रहा है! सालों से बिजली कर्मचारियों के प्रमोशन तक नहीं किए जा रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है। संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कहा कि केस्को प्रबंधन द्वारा विभागीय संयोजनों पर इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999, ट्रांसफर स्कीम 2000, व 25 जनवरी 2000 के समझौते के उपरांत हुए गजट नोटिफिकेशन का उल्लंघन करते हुए जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है वो कतई बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है! सभा में केस्को संघर्ष समिति के पी एस बाजपई, बी के अवस्थी , आरिफ बेग, विजय त्रिपाठी, गौरव दीक्षित, कपिल मुनि प्रकाश, विष्णु पाण्डे, पवन तांबे, हशमत उल्ला खान , राकेश कुमार, शिव शंकर, एम के कटियार, बी पी अवस्थी, हरी लाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं उनके परिवारिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।