27 को निकलेगा जुलूस ए गरीब नवाज : क़ाज़ी ए शहर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ की तैयारियों के लेकर क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की सदारत में एक मीटिंग रजबी रोड में हुई नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी ने कुरान ए पाक की तिलावत से मीटिंग का आगाज़ किया।
क़ाज़ी ए शहर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ में अदबो एहतराम के साथ चले, सियासी व आपत्तिजनक नारा न लगाए, व कोई भी ऐसा नारा न लगाएं जिससे किसी के दिल को तकलीफ़ हो, जुलूस में शामिल होने वाली सभी तंज़ीमों के ज़िम्मेदारों से गुज़ारिश की गई कि 10 फीट से ज़्यादा ऊंचा झंडा न लाएं, लकड़ी की छड़ का इस्तेमाल करें, लंगर को हाथ में ही तक्सीम करने व जुलूस ए गरीब नवाज़ में कानपुर की आवाम से अपील की गई कि वो ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शामिल होकर फैज़ाने गरीब नवाज़ से मालामाल हो, डीजे से परहेज़ करें, साउंड ट्रालियों में मानक के अनुसार ही स्पीकर व हार्न लगाएं, परचमों व ट्रालियों को जुलूस के आगे निकालने की हड़बड़ी करने से बचें, जुलूस में पैदल चले, ट्रालियों छोटा हाथी पर बैठकर न चले, गानों की धुनों वाली नातों को न बजाएं, गानों की धुनों वाली नातों पर डांस न करें, कानपुर प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ही तंज़ीमों के ज़िम्मेदार झंडे, ट्राली साउंड का इस्तेमाल कर प्रशासन का सहयोग करें, किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें। खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि खानकाहे हुसैनी के ज़ेरे एहतिमाम काज़ी ए शहर की सरपरस्ती में खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ 27 दिसम्बर दिन सनीचर खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज ऊंची सड़क कानपुर से ज़ोहर की नमाज़ के बाद रवाना होगा। जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, शफीयाबाद मस्जिद, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, गरीब नवाज़ मस्जिद रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान में समाप्त होगा। ख़ादिम खानकाहे हुसैनी अफज़ाल अहमद ने जुलूस ए गरीब नवाज़ के मार्गों की साफ-सफाई व सड़कों की खराब दशा सुधारने की मांग नगर आयुक्त से की।मीटिंग में क़ाज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही, नायब शहर क़ाज़ी सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निज़ामी, इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मौलाना गुलाम मुस्तफा रिज़वी, महबूब आलम खान, हाफ़िज़ मोहम्मद कफील हुसैन फाजिल अहमद चिश्ती, इस्लाम खां आज़ाद, एजाज रशीद, परवेज़ आलम वारसी,खादिम खानकाहे हुसैनी अफज़ाल अहमद आदि मौजूद थे।