राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विद्यार्थियों को सारगर्भित दी जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक विशेष उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों तथा जागरूक एवं जिम्मेदार उपभोक्ता बनने के महत्व से अवगत कराना था।यह कार्यक्रम विभाग की प्रभारी डॉ. रश्मि सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग की गेस्ट फैकल्टी स्वप्निल सिंह एवं ऐलेना ने उपभोक्ता संरक्षण, सही निर्णय क्षमता तथा वर्तमान उपभोक्ता चुनौतियों पर विद्यार्थियों को सारगर्भित जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर संकलन जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने उपभोक्ता अधिकार, उपभोक्ता शोषण से बचाव, भ्रामक विज्ञापनों के प्रति सतर्कता तथा जागरूक उपभोग जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच और जागरूकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम में विभाग की छात्रा पूनम विश्वकर्मा सहित अन्य विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। डॉ. रश्मि सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते उपभोक्ता परिवेश में सही जानकारी और सजगता ही उपभोक्ता की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी एवं सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक, उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।