पूर्व डिप्टी सीएम ने बंगलादेश में हिंदुओ पर अत्याचार होने पर लगाई लताड़
U-बांग्लादेश अपनी अंतिम सीमा पार कर रहा: दिनेश शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शनिवार को गोविंद नगर स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज में आयोजित वीर बाल दिवस शहीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सख्त बयान दिया। दिनेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश अपनी अंतिम सीमा पार कर रहा है। यह भारत है, जहां श्रीकृष्ण ने 99 गालियां सहने के बाद सुदर्शन चक्र उठाया था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में ऑपरेशन हो चुका है।
बांग्लादेश यह भ्रम न पाले कि हिंदुओं पर अत्याचार कर भारत को चुनौती दी जा सकती है। भारत हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है और राजनयिक स्तर पर भी लगातार बातचीत कर रहा है। ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में न कोई जाति है, न धर्म और न ही क्षेत्र। पार्टी में सभी को कार्यकर्ता “जी” कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने विधायक महेश त्रिवेदी और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां न कोई त्रिवेदी है और न पाल, दोनों “जी” हैं। एसआईआर प्रक्रिया पर दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग पहले इसका विरोध कर रहे थे। वहीं, अब स्टॉल लगाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। यह प्रक्रिया कांग्रेस शासन में भी होती रही है, लेकिन इस बार पारदर्शिता अधिक है, इसलिए विपक्ष को तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके। उनका बलिदान राष्ट्र, धर्म और गुरु सम्मान के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।