गौशाला सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गायों के बीच मनाया हैप्पी न्यू ईयर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गौशाला सोसाइटी के पदाधिकारी नगर के गणमान नागरिकों और कर्मचारियों द्वारा नया वर्ष गौशाला भौती शाखा में बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया परिवार व बच्चों के साथ मनाया गायों को गोपुरी की और उन्हें गुड़ गेहूं की खीर बनाकर खिलाई गौ भक्तों ने वहां मौजूद लोगो को कंबल व चादर का वितरण किया गायों के बाडे में लकड़ी व कंडे का अलाव जलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गायों की आरती की गई तर्ज उपरांत होने हैं कंबल कोर्ट पहनाया गया और देश को समृद्ध और मजबूत करने के लिए प्रार्थना की गई कार्यक्रम बनाने वालों में तिलक राज शर्मा शर्मा आरती शर्मा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्याम कनोडिया केदारनाथ महेश्वरी संजीव दुबे विवेक राजावत बी डी चंदेल दिनेश शुक्ला गणेश पांडे आदि प्रमुख थे |
|