नववर्ष पर पेंशन का तोहफ़ा ईपीएफओ कानपुर में ‘पेंशन प्रयास’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नववर्ष के शुभ आगमन के अवसर पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय, कानपुर में गुरुवार को ‘पेंशन प्रयास’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी पहल के तहत लगभग 40 पात्र पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) मौके पर प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–I शाहिद इकबाल ने पेंशनरों को पी.पी.ओ. पत्र सौंपे। लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए ईपीएफओ कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे पेंशन व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण सुधार बताया। इसके साथ ही नववर्ष के अवसर पर उदय बक्शी, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (यू.पी.) ने कार्यालय के सभी कार्मिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और सेवा-भाव की प्रशंसा की।