यूपीयूएमएस में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का हुआ शुभारंभ
*मरीज को कतार में लगने से मिलेगी राहत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नव वर्ष के दिन ओपीडी में आने वाले मरीज को ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सेवा की नई सौगात मिली ।
ओपीडी में माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया और कहा कि पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन से अब मरीजों को राहत देने के लिए ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया गया है।
जिससे लोग आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं और ओपीडी स्टाफ द्वारा ओपीडी में आने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा जिससे आम लोग इस सेवा का लाभ ले सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण की सुविधा से मरीज जब भी संस्थान में आकर दिखाएगें तब उनका डिजिटल डाटा उसके फोन पर होगा जिससे उसे और डॉक्टर को दोनों को लाभ होगा।
ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अस्पताल/स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप व क्यूआर कोड स्कैन कर करें।
“Online OPD Registration” विकल्प चुनें।
मरीज का नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरें
विभाग/डॉक्टर एवं तिथि चुनें।
सबमिट करने पर पंजीकरण संख्या/टोकन प्राप्त करें।
ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लाभ
मरीजों को सुविधा व पारदर्शिता
अस्पताल प्रशासन में बेहतर प्रबंधन
समय और संसाधनों की बचत
स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुंच
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत,कुल सचिव दीपक वर्मा, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक एसपी सिंह एवं अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे।