एसआईआर वाली मतदाता सूची में नाम न होने पर बीएलओ से मिलें
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एस आई आर (2026) की ड्राफ्ट मतदाता सूची उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी को अपलोड हो चुकी है जिसमें हज़ारों लोगो के नाम सूची में नहीं मिले ऐसे लोगों को चाहिए कि वह परेशान ना हों बल्कि अपने इलाके के बीएलओ से मिलकर यह काम करवा लें अगर आप चाहें तो कैफे में जाकर आन-लाइन भी यह काम करवा सकते हैं इस काम में लापरवाही ना बरतें तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर मुहाफिज़-ए-नामूसे रिसालत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि अभी आपके पास 1 महीने का वक़्त है जिसका भी नाम मतदाता सूची से बाहर हो गया है किसी वजह से उनको चाहिए कि अपने इलाके के बीएलओ से मिलें ज़रूरी काग़ज़ के साथ आपका फार्म दोबारा भर दिया जाएगा और अगले महीने की सूची में नाम शामिल हो जाएगा अगर आप चाहें तो कैफे से भी आन-लाइन यह काम करवा सकते हैं अगर इस काम में किसी को कोई दिक्कत हो रही हो तो हमसे संपर्क करें हम और हमारी टीम उसकी मदद करेगी जिस तरह पिछले महीने फार्म भरने में मदद की गई थी उन्होंने आगे कहा कि अगर आप लोगों ने इस काम में लापरवाही की तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा इसलिए इस काम को जल्द से जल्द करवा लें हाफिज़ फैसल जाफरी के साथ सैयद अफज़ल अली,ज़मीर खां,अयान सिद्दीकी,मोहम्मद फहीम,अब्दुल वहाब,रिज़वान भाई,मोहम्मद इरफान,इम्तियाज़ अहमद,अरहम खां आदि ने भी लोगों से अपील की है!
|