एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके की हुई पदोन्नति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित सुधाकर रामटेके को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर आसीन किया गया इस अवसर पाइपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया.पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा नवनियुक्त अपर पुलिस उपायुक्त सुमित सुधाकर रामटेके को उनके पद के अनुरूप बैज लगाए गए.इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सुमित सुधाकर को उनकी पदोन्नति की बधाई दी। और उज्जवल भविष्य की कामना की आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके ने एसीपी रहते हुए किए कई बड़े खुलासे आईपीएस सुमित सुधाकर के नेतृत्व में बड़े बड़े धाकड़ अपराधी भेजे गए सलाखों के पीछे सुमित सुधाकर ने ही काकादेव कोचिंग मंडी में ड्रग माफियों को दबोचने का सराहनीय कार्य किया था पुलिस विभाग में आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके की होने लगी प्रशंसा है |
|