सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की दिलाई गई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाया जा रहा है.इसी क्रम में आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव के निर्देशन में मोटरयान निरीक्षक/संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संतोष कुमार द्वारा कल्याणपुर ब्लॉक में किया गया बैठक का आयोजन जिसमें एडीओ, ज़िला पंचायत सदस्य व ब्लॉक कॉर्डिनेटरों के साथ सभी प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से समझाया गया. दो पहिया वाहन चलाते समय तथा पीछे बैठे व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेल्मेट लगाने तथा दोपहिया वाहन चालकों को छोड़कर अन्य समस्त वाहन चालकों को एवं उसमें बैठे व्यक्तियों को सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया.साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने, रांग साईड तथा तेज गति से वाहन न चलाने के लिए भी जागरूक किया गया.साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त योजनाओं जैसे कैशलेस उपचार सुविधाएं, हिट एंड रन,सोलेशियम स्कीम व राजवीर योजना संबंधी जानकारी दी गई. सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। और पंपलेट बांटे गए.इसके अतिरिक्त जनपद में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट व मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 115 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई.सभी को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी दीपक सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह व अनिल कुमार ने इस प्रवर्तन कार्यवाही को अंजाम दिया है |
|