ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को सड़क सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहके अर्न्तगत आर आई (प्राविधिक) संतोष कुमार ने कल्यानपुर ब्लॉक में एडीओ, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर के साथ सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। दोपहिया वाहन चलाते समय तथा पीछे बैठे व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने तथा दोपहिया वाहन चालकों को छोड़कर अन्य समस्त वाहन चालकों एवं उसमें बैठे यात्रियों/व्यक्तियों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने, रांग साइड तथा तेज गति से वाहन न चलाने हेतु जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु कहा गया। इसके बाद उपस्थित लेागो को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई एवं पम्पलेट बांटे गये। सडत्रक सुरक्षा अभियान के तहत प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट एवं मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 115 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
|