विवि में 15 दिवसीय एआई बूटकैंप का शुभारंभ
U-एनवीडिया-प्रमाणित प्रशिक्षकों के साथ भविष्य का बड़ा कदम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने 15 दिवसीय गहन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बूटकैंप की शुरुआत कर शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। विवि अब सभी विषयों में एआई को समाहित करते हुए अकादमिक उत्कृष्टता, सामाजिक विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा को मजबूती दे रहा है।
यह उद्योग-स्तरीय पूर्णतः शुरुआती अनुकूल प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्लोबल इन्फोवेंचर्स प्रा लि के एनवीडिया-प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो देश में शिक्षा एवं रक्षा क्षेत्र के लिए एनवीडिया का विशिष्ट प्रेफर्ड पार्टनर है। यह बूटकैंप 12 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन तीन घंटे का सत्र होगा। कार्यक्रम में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक, हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया गया है। सबसे बड़ी विशेषता इसका समावेशी स्वरूप है। बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान और एआई में रुचि रखने वाले छात्र एवं शिक्षक—बिना किसी पूर्व GPU, HPC या उन्नत प्रोग्रामिंग अनुभव के—इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने स्वयं के एआई एजेंट विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी रोजगार-क्षमता बढ़ेगी और उनका बायोडाटा भीड़ से अलग पहचान बना सकेगा। कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. आलोक कुमार (निदेशक, यूआईईटी), डॉ. संदीश गुप्ता (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी) तथा डॉ. अंशु सिंह (एसोसिएट डीन, अकादमिक्स) संभाल रहे हैं।विवि एआई का प्रशिक्षण देकर, भविष्य के नवप्रवर्तकों को गढ़ते हुए, नैतिक एवं समावेशी तकनीकी शिक्षा का नेतृत्व भी कर रहा है।