राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह, ऊर्जा एवं स्वदेशी भावना के साथ मनाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के डीन डॉ. सी. एल. मौर्य के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. यू. एन. शुक्ला, डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. सोमवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों, स्वदेशी भावना तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विविध रचनात्मक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत “रन फॉर स्वदेशी” का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासनबद्ध ढंग से भाग लेते हुए स्वदेशी अपनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। इसके अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,स्वदेशी विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता, विचारशीलता एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग कुमार सिंह, डॉ. अमन मिश्रा, डॉ. संजना पाठक, डॉ. शिवानी चौधरी, डॉ. हर्षित गुप्ता, डॉ. रजत मिश्रा, डॉ. सोमेंद्र एवं डॉ. विधु की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम की सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु संचालन हेतु निरंतर निगरानी करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि आज का युवा यदि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़े, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, सामाजिक दायित्व एवं युवा सशक्तिकरण की भावना के साथ हुआ।
|