थाना अमरिया पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया पुलिस द्वारा एक हजार लीटर डीजल सिलाई मशीने इन्वेंटर बैटरा सहित चार चोरों पकड़ कर किया खुलासा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान के क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक थाना अमरिया निर्देशन में गस्त व चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में कस्बा अमरिया क्षेत्र की तरफ से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल व इसी के साथ आ रही अल्टो कार में सवार अभियुक्तगढ़ एक अशरीफ पुत्र अथर निवासी ग्राम कैंचू टांडा दूसरे अनुज पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम टांडा तीसरे गंगासरन पुत्र चोखे लाल निवासी ग्राम भागोतीपुर धूरा चौथे सूरज पुत्र शेरसिंह राठौर निवासी ग्राम दियोरनिया थाना अमरिया पुलिस द्वारा माधोपुर चौराहे किया गिरफ्तार उपरोक्त अल्टो कार के अभियुक्त अशरीफ व पल्सर मोटरसाइकिल को अभियुक्त सूरज के द्वारा चलाए जा रहा था अभियुक्तों की तलाशी करने पर अशरीफ से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद और अनुज पर नाजायज तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पुलिस बल द्वारा घटना प्रयोग की गई अल्टो कार की तलाशी ली गई तो कार में 6 अदद सिलाई मशीन 1 इन्वेंटर 2 बैटरा 1 स्टेबलाइजर बरामद हुई थाना अमरिया परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल द्वारा चोरी की घटना का किया खुलासा । थाना अमरिया की गिरफ्तार करने वाली टीम एस आई राजेश कुमार एस आई हिशांत शर्मा हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार कॉन्स्टेबल दीपक कुमार कॉन्स्टेबल जोनी यादव कॉन्स्टेबल अंकुर कॉन्स्टेबल राजू कॉन्स्टेबल आकाश कुमार सहित मौजूद रहे।