मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय व छात्रावास का किया निरीक्षण
*नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं
*अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली भूपेन्द्र एस. चौधरी द्वारा आज विकासखण्ड मरौरी क्षेत्रान्तर्गत कंजा हर्रेया के निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की जगह-जगह टाइल्स दबी पाई गई जिसे देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये दुबारा टाइल्स लगवाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये। प्लाई बोर्ड से बने दरवाजों की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर मजबूत दरवाजे लगाए जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये। विद्यालय में शौचालय, रसोई, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समस्त कार्य मानक के अनुरूप कराये जाने निर्देश दिये। कार्य पूर्ण होने के उपरान्त हैडओवर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त उन्होंने नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय का जनपदीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त महोदय द्वारा परिवहन कार्यालय का निर्माण कर रही आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता से इस निर्माण परियोजना की लागत, क्षेत्रफल एवं निर्माण की अवधि इत्यादि संबंधित जानकारी ली गई। उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र श्रीवास, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी के साथ कार्यालय भवन के प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर जाकर निर्मित कक्षो, मीटिंग हॉल एवं कार्यालय संचालन हेतु बनाए गए काउंटरों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कार्यालय भवन की बाउंड्री वॉल, मिट्टी भराव, इंटरलॉकिंग एवं मुख्य गेट का निर्माण कार्य अधूरा है। जिसपर उन्होंने कार्यवाही संस्था के अधिशासी अभियंता से नाराजगी जताते हुए परिवहन कार्यालय का गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मंडल आयुक्त महोदय को अवगत कराया की इसी कार्यालय परिसर में प्रवर्तन कार्यवाही में निरुद्ध की जाने वाली वाहनों को खड़े किए जाने हेतु डंपिंग यार्ड का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्माणाधीन परिवहन कार्यालय के गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए। बैठक से पूर्व उन्होंने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एआरटीओ सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।