कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में फंदे पर लटका मिला बच्ची का शव
- चौकीदार ने बुलाई पुलिस,लापता नानी की तलाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर में पतारा स्थित बरनाव मोड़ पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बंद पड़े कॉलेज में नानी के साथ रह रही नौ वर्षीय बच्ची का शव सोमवार रात कमरे में फंदे पर लटकता मिला। चौकीदार ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। घटना के बाद से बच्ची की नानी लापता है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कानपुर के बाबूपुरवा निवासी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी की पहली शादी से एक बेटी वैष्णवी उर्फ रानी थी। वह अपनी नानी ममता के साथ बरनाव मोड़ पर बंद पड़े कैबिनेट मंत्री के बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज में रहती थी। ममता कॉलेज में रहकर देखरेख करती है। मंजीत ने बताया कि कॉलेज के चौकीदार कामता का फोन आया और उन्हें बेटी के फंदे पर लटकने की सूचना मिली। वह पत्नी के साथ कॉलेज पहुंचे। वहां नानी मौके पर नहीं मिली है और उनका फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा। उधर, चौकीदार की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस लापता नानी की तलाश कर रही है।