सहारा मौदहा क्रिकेट टीम ने पहना जीत का सेहरा |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस मौदहा, हमीरपुर l क्षेत्र के गुसियारी गांव के एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में जीपीएल कप सीजन 19 में पांचवां मैच सहारा मौदहा वा हाशमी क्लब पनवाड़ी के बीच मैच खेला गया जिसमें सहारा मौदहा ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया lजिसमें निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए सहारा मौदहा की तरफ से जैद ने 31 बोलो में 54 रनों की पारी खेली जवाब में उतरी हाशमी क्लब पनवाड़ी की टीम ने 12.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरीके से सहारा मौदहा ने 26 रनों से ये मैच जीत लिया हाशमी क्लब पनवाड़ी की तरफ से सबसे ज्यादा 14 बोलो में 26 रन बनाए l मैच के मैंन ऑफ द मैच ज़ैद रहे मैंन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देते मिथुन यादव मैच के अंपायर सहगल खान व अमीर अहमद रहे स्कोरर जावेद अहमद व तौसीफ खान रहे कुश सिंह यादव तौसीफ रहे कॉमेंटेटर सरदार खान व इनाम खान रहे लाइव मैच आमिर जमाल ने दिखाया इस मौके पर कमेटी के कुलदीप यादव कुश यादव जैम मालिक शेख हसन इदरीश फैय्याज समस्त लोग मौजूद रहे।