बिच्छू गैंग के हथियार बन्द बदमाशों ने युवती को किया अगुवा मचा कोहराम |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर | बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा गांव में बिच्छू गैंग के हथियार बन्द बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की को अगुवा किया l ग्रामीणों ने तीन को पकड़कर पीटा ,पुलिस ने एक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भेजा। इस क्षेत्र में बिच्छू गैंग का लंबे समय से आतंक है। ग्रामीणों के अनुसार गैंग के लगभग दो दर्जन बदमाश रोजाना अवैध असलहे लिए गांव में घूमते रहते हैं और पुलिस किसी घटना के इंतजार में हाँथ पर हाँथ धरे बैठी रहती है। किशोरी के पिता कुंदन राजपूत ने बताया की उसकी पुत्री सुबह लगभग साढ़े छः बजे पास के मंदिर पूजा करने गई थी तभी गांव के रिंकू डोंगर ने अपने साथियों के साथ उसका जबरन अपहरण कर लिया और तीन आरोपियों को गांव वालों ने घेरकर पकड़ लिया और दो अवैध तमंचों के साथ पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बिच्छू गैंग का बहुत आतंक है और अपहरण करने वाला इसी गैंग का सक्रिय सदस्य है।
|