13 ओवरलोड वाहनों पर प्रवर्तन ने की कार्यवाही
- अनफिट स्कूली वाहनों के प्रपत्र सही करवाने के दिए निर्देश
- चालक के साथ बैठने वाले के लिए हेलमेट हुआ अनिवार्य
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सड़क सुरक्षा माह अभियान में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जहां ओवरलोडिंग करने वाले 13 वाहनों को शहर के विभिन्न थानों में बन्द किया गया। साथ ही अनफिट स्कूली वाहनों की जांच के लिए संबंधित स्कूलों में जाकर वाहन के समस्त प्रपत्र सही करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा माह के 22वे दिन प्रवर्तन अधिकारी वारि.एआरटीओ कहकशा खातून ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो पहिया चालक को वाहन चलाते समय तथा पीछे बैठे व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने वाहन चालकों को सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने, रांग साईड तथा तेज गति से वाहन न चलाने हेतु जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी। वही सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गई जिसमें प्रवर्तन अधिकारी ने हेलमेट न लगने, सीटबेल्ट नही पहनने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड के अभियोग में 13 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में बन्द किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया।